किसको से नेहाल अहम की रिपोर्ट
किस्को (लोहरदगा): जिले के JMM महिला मोर्चा के जिला सचिव नसरीन अंजुम, ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई सातवें आसमान छू रही है भाजपा के पिछले 7 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई लगातार बड़ी है गैस सिलेंडर पेट्रोल, डीजल व दाल सब्जियों व अन्य सामानों के दाम सातवें आसमान छू रही है डीजल ,पेट्रोल देश में शतक लगा लिया है जबकि घरेलू रसोई गैस में पिछले सिर्फ 11 महीनों के अंतराल में ₹187 की बढ़ोतरी हुई है इसका प्रभाव सीधा देश की आम जनता पर पढ़ रही है उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है सरकार के पास महंगाई पर रोक लगाने के लिए कोई प्लान नहीं है केंद्र सरकार महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है जिसका मार आम जनता पर पढ़ रहे हैं इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 लीटर पेट्रोल की एक्स फैक्ट्री कीमत तो महज 31.82 रुपए ही है लेकिन सरकार आम जनता की परवाह किए बिना टैक्सों में अंधाधुंध बढ़ोतरी करते जा रही हैं हमारा पड़ोसी देश नेपाल हम से पेट्रोल खरीद कर हमसे ₹22 सस्ते में बेच रहा है