कुडू – लोहरदगा : कोरोना ने दूसरे त्योहारों की तरह मोहरर्म त्योहार की भी रौनक छीन ली। कुडू प्रखंड में कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए सादगी और आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम का त्योहार संपन्न हो गया। सरकार द्वारा संक्रमण का फैलाव रोकने के लिये जारी गाइड लाइन पर पूरी तरह अमल करते हुए लोगों ने बिना ताजिए, बिना मातम, बिना बाजे गाजे के त्यौहार मनाया। सड़कों पर सैंकड़ो की भीड़ वाले जुलूस भी नदारद रहे। कुडू प्रखंड के विभिन्न गांव में धूम धाम से मनाया जाने वाला मोहर्रम के त्यौहार पर इस बार भी कोरोना के चलते ग्रहण लग गया। ऐसे में इमामबाड़े पर चंद लोगों के द्वारा रश्म अदा की गयी। जबकि ज़्यादतर लोगों ने घरों में ही रह कर इमामे हुसैन को खिराज-ए-अकीदत पेश की और अपने घरों में ही फतेहाखानी की। यह लगातार दुसरा वर्ष है जब लोगों का तन मन धन के साथ साथ अब परंपराएं भी दांव पर लग रही हैं। इधर मुहर्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद रहा। जिन गांव में अखाड़ा निकाला जाता था, वहां पर पुलिस मौजूद रही। सीओ प्रवीण कुमार सिंह, बिडिओ मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी अनिल उरांव, संजय कुमार ने प्रखंड में घूमकर हालत का जायजा लिया।
झारखंडलोहरदगा
मोहर्रम पर भी कोरोना का साया, न ताजिया न जुलुश, सादगी से मनाया गया त्यौहार।
Advertisement