रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा । सड़कें, पुल पुलिया विकास की आईना होती है, केंद्र एवं राज्य सरकार देश के कोने-कोने में सड़कों की जाल बिछाने में कोई कमी नहीं आने दी है परंतु बदलते भारत में लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर गांव में स्थित मोमिना हॉस्पिटल को जोड़ने वाली किस्को मुख्य चौक से जनवल होते हुए जोरी एवं आनंदपुर तक सड़क की स्थिति आम जनता मरीजों एवं राहगीरों के लिए मौत का डगर बन गया है। उक्त सड़क से पार पाना लोगों के लिए हमेशा चुनौती बना रहता है। बावजूद प्रशासनिक महकमा इस ओर अपनी निगाहें अब तक फेरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है यही वजह है कि बरसों से जर्जरावस्था में पड़ी किस्को से मोमीना हॉस्पिटल को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क लोगों के लिए हमेशा दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता रहा है। बता दें कि कितने लोग उक्त सड़क से गुजरते वक्त दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं फिर भी सड़क की कायाकल्प नहीं हो पाया है। इधर किस्को से जनवल पार कर मोमीना हास्पिटल के बीच में स्थित जोरी तालाब के समीप पुलिया टूट जाने से हर वक्त आम जनता को खतरों से खेलकर अपने गंतव्य तक आना जाना करना पड़ता है।