कुडू – लोहरदगा : कुडू प्रखंड के पंडरा पंचायत निवासी लाल राजेश नाथ शाहदेव ने पंचायत की मुखिया गायत्री देवी और पंचायत सचिव सुरेंदर साहू द्वारा एक ही योजना को अभिलेख में दो बार बताकर अवैध रूप से राशि की निकासी, फ़र्ज़ी कोटेशन के आधार पर बिना जीएसटी नंबर के और बिना आदेश के टैंकर की खरीदारी किये जाने, फ़र्ज़ी पेपर दिखाकर एसएस ग्रुप कंपनी द्वारा चार जलमीनार निर्माण कराये जाने आदि पंचायत की आधा दर्जन योजनाओं में गड़बड़ी की जांच की मांग बीडीओ मनोरंजन कुमार से की है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को बीडीओ को लेटर लिखा है। जिसमे जांच कर मुखिया और पंचायत सचिव पर कानूनी कारवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ जांच नही किये जाने पर उच्चय न्यायालय में याचिका दायर करने की बात लिखी है। लाल राजेश नाथ शाहदेव ने कहा कि गांव व पंचायतों के विकास के लिए सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था कायम की गई, ताकि स्थानीय स्तर पर योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन सही व पारदर्शी तरीके से हो सके। परंतु बहुत ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पंचायत के जन प्रतिनिधि व सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी राशि में लूट के कारण पंचायतों में विकास कार्य अंजाम तक नहीं पहुंच पा रहा है।
मुखिया और पंचायत सचिव पर कई योजनाओं में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप।जांच की मांग।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश