Home झारखंड मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के प्रमुख अभियुक्त को झारखंड हाई...

मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के प्रमुख अभियुक्त को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने के प्रमुख अभियुक्त भैरव सिंह को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी है. 1 सप्ताह पहले हुई हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले की केस डायरी पुलिस से तलब की थी. भैरव सिंह की तरफ से अधिवक्ता विभास सिन्हा और अर्पण मिश्रा ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा. मामले की सुनवाई न्यायाधीश आर मुखोपाध्याय की कोर्ट में हुई.

राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष भैरव सिंह की जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया था. अधिवक्ता ने कहा था कि भैरव सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला किया है और यह काफी संगीन अपराध है. वहीं भैरव सिंह की तरफ से कहा गया कि इसमें उनकी संलिप्तता नहीं है.

जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड पर हमला करने के प्रमुख आरोपी भैरव सिंह ने अपनी जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद भैरव सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर उसे बेल दिए जाने की गुहार लगाई है.

रांची कि निचली अदालत ने 24 मार्च को भैरव सिंह की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था और भैरव सिंह की याचिका को खारिज कर दिया गया था. निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका ठुकराए जाने के बाद भैरव सिंह ने राज्य की शीर्ष अदालत में अपनी जमानत की अर्जी दाखिल की है.

Share this:

Previous articleविद्यालय प्रबंधन समिति की पुनर्गठन किया गया
Next articleकुडू में याद किया गये कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा अधिग्रहित भूमि में ग्रामीण ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुए उग्र।

भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा भंडरा प्रखंड में शौचालय निर्माण