Home Jharkhand News Dumka मुख्यमंत्री ने कहा फहराया झंडा देखिए

मुख्यमंत्री ने कहा फहराया झंडा देखिए

dumka- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में कहा कि गांव, गरीब, किसान और मजदूर भाईयों के आर्शीवाद से लगभग एक साल पहले राज्य में एक मजबूत और जनप्रिय सरकार का गठन हुआ। राज्य के मुखिया होने के नाते मुझे आपके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी है। सशक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के संकल्प को लेकर मैं पूरी निष्ठा से काम कर रहा हूं। बीते एक वर्ष हमलोगों के लिए कठिन दौर था। हम सबने मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना से डटकर मुकाबला किया और इस प्रदेश को संकट से बाहर निकाला।

उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों में फंसे मजदूर भाईयों को स्पेशल ट्रेन और एयर लिफट के द्यारा वापस लाए।
सरकार के ये कदम संवेदनशीलता के पुख्ता प्रमाण हैं। इससे पता चलता है कि सबसे अंतीम व्यक्ति हमारी प्राथमिकता में सबसे उपर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कृषि लोन माफी योजना शुरू की है। इसके तहत 50 हजार के तक लोन माफ होंगे। इस योजना के तहत 2000 कारोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा पशुधन विकास योजना, युवाओं को रोजगार, खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति सहित अनेक काम सरकार ने किए हैं।

सीएम ने कहा कि सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना शुरू होने वाली है। सरना कोड़ लागू करने के लिए विधानसभा सत्र बुलाकर केंद्र को भेजा जा चुका है। लगभग 32.2 लाख परिवारों को सखी मंडल से जोड़ा गया है। संथाल परगना के सम़द्ध संस्क़ति और विरासत को संरक्षित करने के लिए दुमका में कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। स्वस्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए दुमका में 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगती पर है। 15 लाख लाभुकों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एक रूपए में 5 किलो चावल प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए 181 हेल्पलाईन शुरू की गई है जो 24X 7 काम कर रहा है। सरकार नीजि क्षेत्र के 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने जा रही है। शिक्षक और पुलिस भर्ती के लिए हम जल्द ही नियमावली लाने जा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि इसके अलावा बहुत सारे काम है जिसे पूरा कर झारखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। आइए ! इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि झारखंड को सवांरने के लिए निष्ठा से अपनी भूमिका निभायेंगे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd