Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल टीका वैन को रवाना कियारांची, राब्यू। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मोबाइल टीका वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कुल 60 वैन रवाना किए हैं। ये वैन सुदूर इलाकों में पहुंचकर लोगों को टीकाकरण और वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के काम में आएंगी। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति अभी भी कई तरह की भ्रांतियां कायम हैं। यही वजह है कि लोग टीका के प्रति दिलचस्पी कम दिखा रहे हैं। अब वैन पहुंचने पर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आएगी। साथ ही इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जा सकेगा।
30 सितंबर को हेमंत सोरेन 16 प्रमुख विभागों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं को लेकर 30 सितंबर को मैराथन समीक्षा बैठक करेंगे। प्रोजेक्ट भवन सभागार में 16 प्रमुख विभागों की होने वाली बैठक में राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने बैठक का एजेंडा तय करते हुए इसकी सूचना संबंधित विभागों व जिलों को दे दी है।