किस्को:-पाखर पंचायत में मुर्गी सेड देकर लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर सरकारी रासी की जमकर लूट किया गया है अधिकारियों द्वारा बिना मुर्गी सेड निर्माण किए बिना ही योजना को पूर्ण करा दिया गया 70 लाख रुपये की लागत से कुल 153 गरीब लोगों को सेड देने का योजना में गिने चुने लोगो को ही मुर्गी दिया गया वो भी बिना दवा चारा के कई महीनों पहले मर गए वही सेड निर्माण कार्य भी पूर्ण रूप से नही किया गया लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सेड निर्माण कराकर मुर्गी देने का प्रावधान था परंतु कुछ लोगो को ही मुर्गी दिया गया मुर्गी सेड निर्माण कार्य दिसम्बर 2019 में शुरू की गई थी जिसे मार्च 2020 तक पूर्ण करना था परंतु आज तक मुर्गी देना तो दूर सेड निर्माण कार्य भी पूर्ण नही किया गया है योजना में कार्य आईटीडीए,जेटीडीएस एवं जेसलपीएस द्वारा कराया जा रहा था मुर्गी पालन का उद्देश्य लोगो को आत्मनिर्भर बनाना था पंचायत में कुल 153 गरीब का सेड निर्माण कर उसे मुर्गी देने की योजना थी एक व्यक्ति को कुल 40 मुर्गी देना था एक व्यक्ति के लिए कुल 44 हजार की लागत से मुर्गी सेड की निर्माण कर मुर्गी देना था लेकिन यह योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई पूरे पंचायत में मात्र 2 गांव कल्हु टोली एवं हुरहद के मात्र 23 व्यक्तियों का सेड निर्माण कर प्रति व्यक्ति 40 मुर्गी के हिसाब से मुर्गी दिया गया जिसमें सभी मुर्गी दवा एवं चारा के अभाव में कुछ महीनों में ही दम तोड़ दी वही पोखरापाठ में 10 लोगो का सेड निर्माण में दीवार उठाकर छोड़ दिया गया है मुर्गी पालन के लिए बनाए गए सेड में लोग लकड़ी एवं घरों के सामान रख रहे हैं लोगों का कहना है कि मुर्गी पालन के लिए योजना शुरू की गई कुछ लोगों को मुर्गी दी गई परंतु मुर्गी पालन का प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण लोग सही प्रकार से मुर्गी पालन नहीं कर पाए मुर्गी पालन कर ₹1 के भी लोगों को आमदनी नहीं हुई ग्रामीण सोमरी असुर,मनीता अशूर, सुमंती अशूर,बुध्मानिया अशूर,रमंती अशूर,अनिता अशूर,प्रीति अशूर,तेतरी अशूर,फुलमानिया नागेसिया एवं अन्य लोगों का कहना है कि मुर्गी पालन के नाम पर बस लोगो को गुमराह करने का काम किया गया है मुर्गी पालन के लिए सेड भी जैसे तैसे बना दिया गया विभाग द्वारा पूरी तरह पैसा की लूट की गई जनता का कोई फायदा नहीं हुआ।
मुर्गी सेड देकर लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर सरकारी रासी की जमकर लूट
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश