मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
राँची: मुस्लिम समाज के विभन्न समस्याओं और मांगों को लेकर मोमिन कॉन्फ्रेंस राँची जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद के नेतृत्व में शनिवार को ग्रमीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम से उनके आवासीय कार्यालय में मिला और 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री आलमगीर आलम को मुस्लिम समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए माँग की कि सच्चर कमेटी की अनुशंसाओं को झारखंड में लागू किया जाए, मोब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून कार्रवाई हेतु प्रावधान किया जाए, साथ ही मॉब लिंचिंग के शिकार लोगों के परिवार के पुर्नवास हेतु 25 लाख का मुआवजा दिया जाए और मुस्लिम पशुपालकों व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए उचित व्यवस्था की जाए। मुस्लिमों के जनसंख्या के आधार पर समाजिक आर्थिक शैक्षणिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए साथी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत मोमिनो को 10 फीसद आरक्षण का लाभ दिया जाए। राजधानी के चौक चौराहों का नाम झारखंड के अमर शहीदों के नाम पर रखा जाए, अमर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के शहादत स्थल चुट्टूपालू घाटी को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करते हुए जॉन्हा फॉल का नामकरण अमर शहीद शेख भिखारी फॉल एवं दशम फॉल का नाम टिकैत उमराव सिंह फॉल किया जाए। उर्दू के विकास और संरक्षण हेतु उर्दू शिक्षकों का विशेष भर्ती अभियान शुरू की जाए और सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उर्दू शिक्षकों की बहाली की जाय, बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी मदरसा बोर्ड का गठन हो साथ ही अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम ,पिछड़ा वर्ग आयोग ,हज कमेटी, 15 सूत्री एवं 20 सूत्री कल्याण प्रकोष्ठ का पुनर्गठन करते हुए मोमिनो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, सभी सरकारी और कार्यालयों का नाम प्लेट उर्दू में लगाया जाए।
माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी वासियों की विकास और उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिलाया की आपकी मांगों पर विचार करते हुए उसे पूरा किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जफर इमाम अंसारी, इनामुल अंसारी(इरबा), मौलाना अनवारुल हक, शुजा उद्दीन अंसारी, अफरोज अंसारी बिलाल अंसारी, सगीर अंसारी इत्यादि शामिल थे।