कुडू – लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से भगाईनाबालिग लड़की को कुडू थाना पुलिस ने कुडू बस स्टैंड से बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव निवासी श्रवण लोहरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि दो माह पहले घटित घटना की प्राथमिकी कुड़ू थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस नाबालिग की बरामदगी की फ़िराक में थी। इसी बिच मंगलवार 2 मार्च की सुबह पुलिस को सुचना मिली कि नाबालिग को भगाने का आरोपी श्रवण लोहरा नाबालिग को लेकर कुड़ू बस स्टैंड आया हुआ है तथा बाहर भागने के फिराक मे है। जिसके बाद दल बल के साथ पहुंचे कुडू थाना एसआई मनोज कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश