लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो संग झामुमो लोहरदगा जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने किया वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण, लोगों से कोविड जांच कराने, टीका लेने और अफवाहों से दूर रहने की अपील
टीकाकरण अभियान के दौरान झामुमों जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद जी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में 18+ सभी नागरिकों के लिए मुफ़्त मेंवेक्सीन दे लोगों को सुरक्षित रखने का काम कर रही है, कोरोना महामारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए वैक्सीन लगाना आवश्यक रूप से जरूरी है, लोगों की किसी भी तरह के अफ़वाह से बचते हुए वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है, लोहरदगा जिला में इस वक़्त तक 70 हज़ार लोगों ने वेक्सीन लिया है, और सभी वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह सुरक्षित है
इस कार्यक्रम में शामिल उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद देवेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,अंजुमन के अफसर कुरैसी, समाज सेवी राजकिशोर महतो, महेश सिंह सवारियां, झामुमों जिला सोशल मीडिया प्रभारी मो फुरकान अहमद समेत अन्यजिले के समाजसेवी वा प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे।