लातेहार के चंदवा थाना अंतर्गत टोरी कोल साइडिंग पर रविवार की देर रात एक बार फिर बदमाशों ने धावा बोला। इस दौरान उन्होंने वहां खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी। इस आग की चपेट में आने से पास ही खड़ी एक अन्य गाड़ी भी आंशिक रूप से जल गयी। इसके बाद बदमाश हवा में गोलियां चलाते भाग निकले। घटना की सुचना मिलते ही चंदवा थाना से एक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की खोज बीन शुरू कर दी। घटना में किस उग्रवादी अथवा आपराधिक गैंग का हाथ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालाँकि अपुष्ट सूत्रों ने इस घटना में लम्बे समय से पांव ज़माने की कोशिश कर रहे एक आपराधिक संगठन का हाथ बताया है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि रात के लगभग बारह बजे की आसपास चार पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश साइडिंग पर पहुंचे और उन्होंने वाहनों में आग लगा दी, फायरिंग की और चलते बने। बता दें कि टोरी रेलवे कोल साइडिंग लम्बे समय से उग्रवादी और आपराधिक संगठनों के निशाने पर है और बदमाश लेवी की मांग को लेकर पूर्व में भी इस साइडिंग पर कई बार हमला कर चुके हैं।
नक्सलियों या अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया है,पुलिस जांच कर रही है
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश