आक्रोशित ग्रामीणों ने nh75 किया जाम मौके पर पहुंची प्रशासन के समझाने पर खुला जाम
चान्हो थाना क्षेत्र के एनएच 75 मदरसा चौक के समीप बाज़ार टांड के पास एक पिक अप वैन के चपेट में आने से पंडरी गांव निवासी 60 वर्सिये लतीफ अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी बताया जा रहा है कि अजीज अंसारी बाजारों में सब्जी का कारोबार करते थे सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकले थे तभी तेज गति से डाल्टेनगंज की ओर से आ रही पिकअप वैन ने चपेट में ले लिया पिकअप वैन से टक्कर होने के बाद भी कुछ देर दूर तक घसीटते हुए भाग रहा था उसी दौरान कुछ लोगों ने बहन को दौड़ाकर पकड़ा गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा ड्राइवर से भी मारपीट की गई।
मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस ने ड्राइवर को भेजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो और पिकअप वैन को किया जप्त आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 75 जाम
मौके पर पुलिस अधिकारियों के पहुंच कर समझने से खुला जाम
जाम की सूचना पाकर खलारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मांडर इंस्पेक्टर मनोज प्रजापति प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चान्हो थाना प्रभारी चान्हो दिलेश्वर कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि मृतक व्यक्ति घर का एकमात्र कमाने वाला था इसीलिए परिवार को प्रखंड मुख्यालय में कहीं पर नौकरी मिलनी चाहिए साथ ही 1500000 रुपए मुआवजे की मांग के साथ अंबेडकर आवास योजना के तहत एक आवास और मृतक के पत्नी का पेंशन ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी जिसके बाद प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया तब जाकर जाम खुला।