प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आदेशों का भी पालन निर्माण करा रही जेपी कंस्ट्रक्शन के द्वारा नहीं किया जा रहा है।
चान्हो: चान्हो प्रखंड के पंडरी गांव में एनएच 75 चौड़ीकरण निर्माण कार्य महीनों से चल रहा है जिसकी धीमी गति से ग्रामीण परेशान साथ ही आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती है दरअसल निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसकी व्यवस्था निर्माण कार्य करा रही कंपनी को करना है मगर कंपनी की लापरवाही के कारण डायवर्सन सही से नहीं बनाए जाने के कारण रोजाना घंटों सड़क जाम रहता है स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य का धीमी गति को देखकर लगता है कि तकरीबन 1 किलोमीटर सड़क निर्माण में कंपनी को 6 महीने से भी ज्यादा समय लगाएगी इसीलिए लगातार ग्रामीण जल्दी सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं।
हाल ही में ग्रामीणों की शिकायत व विभिन्न समाचार पत्रों में छपी खबर को देखकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार ने एनएच 75 निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने कंपनी को कई दिशा निर्देश दिए थे उन निर्देशों का आज तक कंपनी के द्वारा पालन नहीं किया गया जिससे लगता है कि कंपनी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी ठेंगा दिखाने का काम कर रही है।
पूर्व में बने एनएच 75 पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण ना जाने कितनी सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जानें जा चुकी है जहां पर भी कंपनी के द्वारा पुल निर्माण कराया गया है वहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।