चान्हो प्रखंड के एनएच 75 पर टोल प्लाजा निर्माण को लेकर सर्वे का काम शुरू हुआ जिसको लेकर एनएचएआई और चान्हो अंचल के द्वारा जमीन संबंधित मामलों को लेकर सर्वे किया जा रहा है एनएचएआई के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि चान्हो अंचल के द्वारा दो जगह पर टोल प्लाजा के लिए जमीन चिन्हित की गई है जहां पर भी कम रैयत प्रभावित हों उसी जगह पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा बताते चलें कि पूर्व में टोल प्लाजा मांडर प्रखंड के मुड़मा स्थित बनाया गया था जिसमें जमीन रैय्यातों के विरोध के कारण टोल प्लाजा को बंद करना पड़ा।
NH75 टोल प्लाजा को लेकर सर्वे का काम हुआ शुरू अंचल के द्वारा दो जमीनों की रिपोर्ट भेजी गई है
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश