मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
चिकित्सा का क्षेत्र में सेवा ही धर्म है:- पूर्व सांसद राम टहल चौधरी।
निशुल्क जाँच शिविर गरीबों के लिए वरदान:- फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग डायरेक्टर एहसान अंसारी।
चिकित्सा कर्मी यह संदेश दे रहे हैं कि सेवा ही परम कर्तव्य है:- उप प्रमुख मुन्तजीर अहमद रजा।
नर्सिंग के क्षेत्र में फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग एक बेहतर विकल्प:- समाजसेवी सतार अंसारी।
रांची:- फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फ्लोरेन्स इंस्टिट्यूट ऑफ पारा मेडिकल साइंस एवं फ्लोरेन्स पैथ लैब, इरबा के सौजन्य से एस एस हाई स्कूल ब्लॉक चौक, ओरमांझी में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री राम टहल चौधरी जांच शिविर में उपस्थित हुए। निशुल्क जांच शिविर में सबसे पहले पूर्व सांसद श्री राम टहल चौधरी ने डॉक्टर नाजनीन कौसर से (दाँत के लिए) अपना जांच करवाया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 189 लोगों की जांच की गई। फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वाधान में आयोजित शिविर के दिन तकरीबन 189 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में ओरमांझी प्रखंड के इलावा दूर दराज से आए हुए लोगों को चिकित्सकों और सर्जनों ने प्रदेशभर से आए मरीजों को मुफ्त सेवाएं प्रदान कीं।
निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर साजिद हुसैन(जनरल फिजीशियन), डॉक्टर नाजनीन कौसर (दाँत के लिए), डॉक्टर शाहीन कौसर(जनरल फिजीशियन), डॉक्टर आकांक्षा जैन(बच्चों के लिए) एवं डॉक्टर सिद्धार्थ शेखर(आँख के लिए ) मौजूदा डॉक्टर के द्वारा मरीजों का भी मुफ्त इलाज किया गया।
फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग डायरेक्टर एहसान अंसारी ने कहा कि फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहता है। फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा साल में बराबर विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। आज के समय में किसी भी मामूली सी बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता जा रहा है। ऐसे में यह शिविर गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं। जहां मुफ्त इलाज गरीबों के लिए बहुत बड़ी राहत की पैकेज है। मेडिकल क्षेत्रों में फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग का स्थापना के बाद समाज का विभिन्न कार्यों में फ्लोरेन्स कॉलेज के बच्चे-बच्चीयां बढ़ चढ़ कर चिकित्सा सेवा मे हिस्सा लेते है। डायरेक्टर एहसान अंसारी ने कहा फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एमएससी, बेसिक बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी, जीएनएम, एएनएम और पारा मेडिकल में डीएमएलटी, ईसीजी, ओटी असिस्टेंट, एक्स-रे, ड्रेसर, ओपथालमीक असिस्टेंट, डी फार्मा का पढ़ाई होता है। पढ़ाई खत्म होने के बाद फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का छात्र छात्राएं विदेश सहित अनेक राज्यों में जॉब कर रहे हैं। ऐसा कोई जगह नहीं है जहां फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का स्टाफ नहीं है। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग का स्टाफ और चौकस सेवा प्रदान कर रहे हैं।
उप प्रमुख मुन्तजीर अहमद रजा ने कहा स्वस्थ रखने में चिकित्सा कर्मियों की अहम भूमिका है। चौबीसों घंटे, सातों दिन अविराम चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ सहित पूरा चिकित्सा अमला अपनी सेवाएं दे रहा है। परिजन और घर की चिंता के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मी यह संदेश दे रहे हैं कि सेवा ही परम कर्तव्य है।
समाजसेवी सतार अंसारी ने कहा हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी साहब का जितना भी तारीफ किया जाए कम है। अब्दुर रज्जाक अंसारी बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। जब बीमार पड़े तो मद्रास गए थे। अब्दुर रज्जाक अंसारी साहब का इलाज मद्रास के बाद एचईसी हॉस्पिटल में चला। एचईसी हॉस्पिटल में उस वक्त सिर्फ डायलिसिस होता था। एचएससी हॉस्पिटल में उनका देहांत हुआ। बाद में अंसारी परिवार अपोलो हॉस्पिटल को झारखण्ड प्रदेश में एक नाम दिया। अपोलो हॉस्पिटल में सबसे पहले स्टाफ की आवश्यकता होती थी। इसको लेकर 2004 में फ्लोरेन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग की स्थापना हुई। उसके बाद हॉस्पिटल को स्टाफ नर्स एकलौता सिर्फ फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ही देता था। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग अभी उस मुकाम पर हैं जहां पर हर नर्सिंग कॉलेज का पहुंचना एक सपना है।