राँची: के सैनिक मार्केट के पास संध्या 5 बज़े जॉइंट स्टुडेंट यूनियन के बन्नेर तले संयुक्त छात्र संगठनों का शांतिपूर्ण ह्यूमन चैन बनाकर केंद्र सरकार के इस काले कानून का विरोध जताया ॥
मीडिया से बात करते हुए अमन अहमद ने कहा ह्यूमन चैन बनाकर सरकार को बताना चाहते हैं छात्र संगठन भारत के संविधान ने जिस तरह से बोलने की आजादी हमें दी है उसको सरकार कुचलने का काम कर रही है।
संविधान ने हमें हक दिया है जो गलत कार्य सरकार करे उसका विरोध करने का अधिकार भी है इस को कुचलने का प्रयास सरकार कर रही है यह बर्दाश्त कभी नहीं करेंगे छात्र संगठन।
मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई से शारीक अहमद खान, अमन अहमद, जेसीएम से आसिफ़ हुसैन, वसीम रजा, दानिश अख़्तर, एमएसएफ से शहबाज़ हुसैन, नौशाद खान, एआईएसएफ से लोकेश आनंद आदि छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ॥