Home Jharkhand झारखंड में 15,000 वेकेंसी, लेकिन डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहे युवा

झारखंड में 15,000 वेकेंसी, लेकिन डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहे युवा

कहीं नियोजन नीति, तो कहीं नियमावली का पेच, कहीं गड़बड़ियों के कारण मामला हाइकोर्ट में

4,73,112 नियमित पद स्वीकृत हैं विभिन्न विभागों में

1,92,035 कर्मचारी ही कार्यरत हैं स्वीकृत पदों के विरुद्ध

झारखंड में वैसे तो 1.87 लाख पद सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं. पर लगभग 15 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य की दो बड़ी रिक्रूटमेंट एजेंसियों जेपीएससी और जेएसएससी को अधियाचना भेजी जा चुकी है. लेकिन, अलग-अलग कारणों से इन पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं. एक ओर सरकारी दफ्तरों में पद खाली हैं और दूसरी ओर डिग्रियां हासिल करनेवाले छात्र-छात्राएं नौकरी के लिए तरस रहे हैं.
नियुक्तियां शुरू होने में कहीं राज्य की नियोजन नीति आड़े आ रही है, तो कहीं नियमावली में गड़बड़ी सामने आ रही है. कहीं गड़बड़ियों के कारण मामले हाइकोर्ट में जाने के कारण बहाली प्रभावित हो रहे हैं. सिर्फ जेपीएससी और जेएसएससी के जिम्मे वर्तमान में लगभग 15 हजार से ज्यादा पदों पर होनेवाली बहाली लंबित है.

*रांची : झारखंड* के बेरोजगारों की पीड़ा यह है कि उनकी उम्र निकलती जा रही है. कैसे और कब नौकरी मिलेगी? किसी को पता नहीं है. सवाल यह भी है कि बहाली हो तो आखिर कैसे, क्योंकि जेपीएससी में दो सदस्य नहीं हैं, जबकि जेएसएससी में अध्यक्ष और सदस्य का पद खाली है. हालत यह है कि 19 साल में जेपीएससी सिर्फ पांच सिविल सेवा परीक्षा पूरी कर पाया है.

विवि में शिक्षक नहीं हैं. पठन-पाठन प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया जेपीएससी में दो साल से लंबित है. यही हाल बीएयूू का भी है, जहां शिक्षक नहीं रहने से वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) ने रांची वेटनरी कॉलेज का मान्यता तक रद्द करने की चेतावनी दी है. बीएयू का शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जेपीएससी में दो साल से लंबित है. कर्मचारी चयन आयोग को तृतीय वर्ग की बहाली करनी है. इसमें स्थानीयता व आरक्षण नीति के कारण मामला फंस जा रहा है.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 28 से अधिक परीक्षाएं ले चुका है, जिनका परिणाम लंबित है. इस कारण 2851 पदों पर नियुक्ति नहीं हो पायी है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने 19 साल में 42 से अधिक परीक्षा ली. इसमें से आयोग लगभग 17 हजार लोगों को ही रोजगार देने में सफल रहा है. वर्तमान में आयोग लंबित कई परीक्षाअों को लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है.

जेपीएससी और जेएसएससी में 15 हजार नियुक्तियां हैं लंबित निकलती जा रही है बेरोजगारों की उम्र, कैसे और कब नौकरी मिलेगी, यह बतानेवाला कोई नहीं

28 से ज्यादा परीक्षाओं के रिजल्ट जेपीएससी में लंबित

2851 पदों पर हो

जाती नियुक्ति

इन परीक्षाओं के रिजल्ट निकलने पर बोले सीएम : जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां

सभी विभागों की रिक्तियों की जानकारी मांगी गयी है. एक-एक कर रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी, ताकि झारखंड के युवाओं को नौकरी मिल सके. हमारी सरकार इसे लेकर गंभीर है. हमारे एजेंडे में भी राज्य के युवाओं को रोजगार देना प्राथमिकता में है. हमारी सरकार यह भी ध्यान रखेगी कि झारखंड के मूल निवासियों के साथ कोई अन्याय न हो, कोई उनका हक न मारे.-हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

पिछले एक वर्ष से ली जा रही हैं लंबित परीक्षाएं

जेपीएससी एक संवैधानिक संस्था है. गरिमा बनी रहे, इसके लिए पिछले एक वर्ष से कई लंबित परीक्षा ली जा रही हैं. जेपीएससी सरकार द्वारा उपलब्ध रिक्ति और नियमावली के आधार पर परीक्षा लेता है और अनुशंसा भेजता है.

2005 से 2014-15 का मामला फंसा हुआ था, आयोग इन रिक्तियों को भरने में लगा हुआ है. जहां तक छठी सिविल सेवा परीक्षा का मामला है, तो जब जब हाइकोर्ट और सरकार का निर्देश मिलता गया, आयोग ने कार्रवाई की. अब मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साक्षात्कार लेने की प्रक्रिया चल रही है. आयोग की गरिमा बनी रहेगी, तभी झारखंड में नियोजन का कार्य पूरा होगा.- रणेंद्र कुमार, सचिव, जेपीएससी

जेपीएससी में फिलहाल लंबित नियुक्तियां

नियुक्ति रिक्त पद वर्ष

प्रथम सीमित उपसमाहर्ता 50 2005 से

संयुक्त सहायक अभियंता बैकलॉग 33 2015 से

सहायक कृषि निदेशक 20 2016 से

छठी सिविल सेवा परीक्षा 326 साक्षात्कार की तैयारी

विवि प्रोफेसर नियुक्ति 70 2016 से

विवि रीडर नियुक्ति 162 2016 से

राजकीय पॉलिटेक्निक व्याख्याता बैकलॉग 02 2016 से

राजकीय पॉलिटेक्निक व्याख्याता रेगुलर 80 2016 से

विज्ञान पदाधिकारी 05 परीक्षा

जेपीएससी प्रोग्रामर 06 2017 से

बीआइटी सिंदरी सहायक प्राध्यापक 15 2017 से

वेटनरी कॉलेज प्रोफेसर सह मुख्य वैज्ञानिक 13 2017 से

वेटनरी कॉलेज सह प्राध्यापक सह वरीय वैज्ञानिक 11 2017 से

वेटनरी कॉलेज सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक 04 2017 से

जिला खेल पदाधिकारी 24 रिजल्ट की प्रतीक्षा

बीआइटी सिंदरी सहायक प्रोफेसर 04 2017 से

राजकीय पॉलिटेक्निक प्राचार्य 13 —

विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर रेगुलर 552 2018 से

विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर बैकलॉग 556 साक्षात्कार की तैयारी

पब्लिक हेल्थ अफसर 56 2018 से

बीआइटी सिंदरी प्रोफेसर (बैकलॉग) 04 2018 से

नगर विकास सहायक अभियंता 57 2018 से

पंचम सीमित उपसमाहर्ता रेगुलर 04 रिजल्ट की प्रतीक्षा

छठी सीमित उपसमाहर्ता 28 परीक्षा की तैयारी

संयुक्त सहायक अभियंता 637 रिजल्ट की प्रतीक्षा

नगर विकास लेखा पदाधिकारी 16 परीक्षा

मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर 79 रिजल्ट की प्रतीक्षा

नगर विकास इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 06 परीक्षा

विवि पदाधिकारी 05 रिजल्ट की प्रतीक्षा

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd