राँची: केरल के तर्ज पर सीएए एनआरसी एनआरपी लागू नही करने सम्बंधी झारखंड के सदन में प्रस्ताव लायें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम व रामेश्वर उरांव द्वारा नागरिकता संसोधन कानून 2019 , राष्ट्रीय नागरिकता पंजी , राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी झारखंड में लागू नही करने सम्बंधी बयान का आमया संगठन एवं आदिवासी जनविकास परिषद ने स्वागत किया । समाजिक संगठनों का प्रतिनिधि मंडल आज मंत्री आलमगीर आलम के आवास में जाकर मिले और नई सरकार को बधाई देते हुए केरल राज्य के तर्ज़ पर झारखंड के सदन से सीएए , एनआरसी , एनपीआर लागू नही करने सम्बंधी प्रस्ताव लाने की मांग किया । मंत्री आलमगीर आलम ने कहा संविधान विरोधी किसी भी कानून को राज्य में लागू नही होने दिया जाएगा । हमलोगों ने मंत्री जी को बताया कि 08 जनवरी शहादत दिवस के रोज राजभवन के समक्ष केन्द्र सरकार द्वारा संविधान और देश । विरोधी लाये गये सीएए कानून रद्द करने , एनआरपी व एनआरसी वापस लेने की मांग को लेकर महाधरना दे रहे है ।
केरल के तर्ज पर सीएए एनआरसी एनआरपी लागू नही करने सम्बंधी झारखंड के सदन में प्रस्ताव लायें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (आमया संगठन)
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश