Home Jharkhand CAA, NRC एवं NPR के खिलाफ़ एवं संविधान के रक्षा के लिये...

CAA, NRC एवं NPR के खिलाफ़ एवं संविधान के रक्षा के लिये साझा मंच के द्वारा किया गया संकल्प सभा का आयोजन विभिन्न संगठन और उनके प्रतिनिधियों सहित हजारों लोग हुये शामिल

RANCHI: आज दिनांक 2 जनवरी को नागरिकता कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या राजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ गांधी प्रतिमा मोराबादी (रांची) में हजारो लोगो के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया गया, भारी बारिश के बावजूद लोगो ने इसका जोरदार विरोध किया।

कार्यक्रम में बलराम जी ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लायी गयी CAA पूरी तरह से गैर संवैधानिक है एवम संविधान के अनुच्छेद 14,15 और 21 का उलंघन करती है, झारखंड में हमारा जल जंगल जमीन और हमारी संस्कृरी ही हमारी नागरिकता है। जिस तरह से पिछले पांच वर्षों में झारखंड में मोब लिंचिंग और जल जंगल जमीन पर हमले हुए उसकी घोर निंदा करती है, इन सभी नागरिक विरोधी नीतियों का झारखंडी जनता विरोध करती रही है और आगे भी जोरदार तरीके से विरोध होगी।
मौके पर इबरार अहमद ने कहा बीजेपी और आरआरइस भारत की एकता, अखंडता और भाईचारे को तोड़ना चाहती है और हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई सही सभी धर्मों के बीच नफरत फैला रही है लेकिन उनके षड्यंत्र को अमनपसंद लोग सफल नही होने देंगे एवम साथ ही हमेशा झारखंडी भाईचारा और एकता को बना के रखेगी.
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन तिर्की के द्वारा की गई, उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसमें हजारो लोगो का शामिल होना यह हमारी एकता का प्रतीक है एवम संविधान के रक्षा और इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार महापुरुषों के जयंती और महत्वपूर्ण तिथि को कार्यक्रम लगातार किये जायेंगे।

कार्यक्रम में शामिल दयामनी बरला ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ विरोध करने वाले लोगो पर भाजपा सरकार के द्वारा देशद्रोह का मुकदमा किया गया और झारखंड में नफरत को बढ़ावा दिया गया लेकिन आज झारखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव में उनके एजेंडे को खारिज कर दिया

यूनाइटेड मिली फोरम के संरक्षण ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यह हमारी संविधान की मूल अवधारणा हैं जिसे हम सबको मिलकर बरकरार रखना है

इस विरोध में विभिन्न संगठन यूनाइटेड मिली फोरम, झारखंड छात्र मोर्चा, मजली से ओलमा झारखंड, एपीसीआर झारखंड, अंसारी महापंचायत, मुस्लिम युथ फोरम, इसाई महासंघ, अंजुमन इस्लामिया, एनएपीएम, एआईएसएफ, उलगुलान सेना, जनवादी लेखक संघ, यूनाइट और सपोर्ट, इप्टा सहित अन्य संगठन एवम विद्यार्थी और महिलाएं शामिल थे।

मौके पर बलराम, इबरार अहमद, दयामनी बरला, हसन रजा साहब, पल्लवी प्रतिभा, विवेक कुमार, हसन साहब, राजन सिंह, पवन पाण्डेय, अफजल अनीस, अशोक वर्मा, जिअउल्लाह, जाहिद सहित विभिन्न राजनैतिक दल कांग्रेस, राजद, सिपीएम, आम आदमी पार्टी, भीम आर्मी, एवम हजारो लोग विरोध के शामिल हुए।

साझा मंच झारखंड

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:
विवेक (8873341415) पल्लवी (8297717330) जियाउल्लाह (9031809599)

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd