राँची: NSS UNIT BAU Ranchi के तत्वावधान में मांडर प्रखंड़ के उचरी ग्राम मे औषेधिये पौधा का एक हज़ार पौधा लगभग 8 एकड़ वनभूमि लगाया जा रहा है इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ०एम०एस० यादव dean Agriculture ने नीम के गुणवत्ता एवं उपयोगिता के बारे में 18 महिला समूहों एवं ग्रामीणों को जानकारी दिया गया सभा में डीन फॉरेस्ट्री डॉ.एम एस मालिक औवषाध्ये महत्व एवं भविष्य इसका वेवसायिक प्रक्रियाओं पर जोर देने पर जानकारी ग्रामीणों को दिया गया।
सभा को मांडर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने भी सम्बोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों को सभी प्रकार से सहयोग देने की बात कही
NSS के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. बी.के. झा ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बतायें ।
इस कार्यक्रम नागड़ा पंचायत मुखिया श्रीमती सुजाता टोप्पो ग्राम प्रधान ,युवाओं में अनिल उराँव शामिल थे ग्रामीण उपकार संस्थान, हार्ट् फुलनेस्स इंस्टीट्यूट,पातंजलि महिला योग समिति का सहयोग रहा श्री सहाब अंसारी के द्वारा ग्रामीणों को उत्प्रेरक का कार्य किया गया
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन श्री काली दास तिवारी, कुल सचिव ग्रामीण उपकार संस्थान ने किया ।
NSS UNIT BAU Ranchi ने एक हज़ार औषेधिये पौधे लगाए
Advertisement