Home Jharkhand ओरमांझी:लाल बहादुर शास्त्री चौक में 20 सालों से अमीन अंसारी निस्वार्थ भाव...

ओरमांझी:लाल बहादुर शास्त्री चौक में 20 सालों से अमीन अंसारी निस्वार्थ भाव से लोगों की कर रहें है सेवा कई संस्थाओं द्वारा हो चुके हैं सम्मानित

मोहसीन आलम

ओरमांझी– हमारे आसपास कई ऐसे महान लोग होते हैं जो अपने बेहतर कार्यों से लोगों के दिलों में बस जाते हैं। जिसको हर एक व्यक्ति जाने पहचाने लगता है। जिसको देखकर खुशी महसूस होता है। ऐसे ही एक व्यक्ति ओरमांझी प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री चौक पर आपको देखने को मिल जाएगा जो पिछले 20 सालों से सुर्खियो में है जो निस्वार्थ भावना से लाल बहादुर शास्त्री चौक में लोगों की सेवा बिना भेदभाव के करते आ रहा है ।कई कई बार क्षेत्र के संस्थाओं संगठनों स्कूलों कालेजों द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। इस महान व्यक्ति की चर्चा दूर-दूर तक है ।जिनकी सेवा पुलिस प्रशासन से भी बढ़कर देखने को मिलता है। जो अपना पूरा दिन लाल बहादुर शास्त्री चौक के इर्द गिर्द लोगों की सेवा करते रहता है। आप सोचते होंगे कि यह व्यक्ति कौन है और क्या सेवा करता है और कैसे सुर्खियों में यह रखता है और कैसे यह सम्मानित बार-बार किया जाता है तो मैं आपको बता दूं कि यह व्यक्ति का नाम अमीन अंसारी है जो पिछले 20 सालों से अधिक समय से लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग में बेसहारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं बुजुर्गों, महिलाओं को रोड मैं इस पार से उस पार होने में मदद करते रहता है यह चौक काफी डेंजर है इस चौक में गाड़ियों का आवागमन काफी संख्या में होता है इसी चौक से होकर गाड़ियां बोकारो धनबाद कोलकाता रामगढ़ हजारीबाग रांची गुमला लोहरदगा सहित अन्य जिला व राज्य की ओर जाती है। यह चौक व्यस्तता होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है जिससे लोगों की जान भी जा चुकी है। यह चौक चारों और की सड़कों से आ कर मिलती है। इस चौक मैं गोल चक्कर लगाने के लिए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने लोकसभा सत्र में गोल चक्कर की भी मांग कर चुके हैं ।मगर अफसोस की यह मांग भी आज तक पूरी नहीं हो चुकी जिसका खामियाजा है कि साल भर में 100 से अधिक दुर्घटनाएं जोधपुर हो जाती है पिछले दिनों इस चौक पर बड़ी दुर्घटना हुई थी जिसमें 5 लोग एक साथ टेलर के नीचे आकर दम तोड़ा था जिनका शव पहचानने लायक नहीं था। ऐसे भीड़ भाड़ वाले चौक में पूरी ईमानदारी के साथ सेवा दे रहे अमीन अंसारी औरमांझी प्रखंड के आनंदी गांव का रहने वाला है जो सुबह 7 बजे ही ब्लॉक चौक पहुंच जाता है और लोगों की सेवा निस्वार्थ तरीके से करता है । ठंडा हो या गर्मी में बरसात सभी मौसम में यह इसी चौक पर लोगों की सेवा करते हुए मिल जाएंगे ।
रांची रामगढ़ हजारीबाग बोकारो की और गुजरने वाली सभी गाड़ियों के चालक, उप चालक अमीन अंसारी को पहचानते हैं। चाहे वह छोटी गाड़ी हो या बड़ी गाड़ी बिना अमीन अंसारी से कुछ कहे आगे नहीं गुजरते हैं क्योंकि अमीन अंसारी का व्यवहार काफी निराला है। जिसके चलते चालक उप चालक भी अमीन अंसारी को सैल्यूट मार कर ही पार होते हैं।

दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए अमीन अंसारी बुजुर्ग असहाय कमजोर छात्र छात्राओं को गाड़ी रोक रोक कर आसानी से रोड पर करा देते हैं सभी स्कूल के बच्चे भी इन्हें पहचानते हैं इसी चौक के इर्द-गिर्द दर्जनों स्कूल कॉलेज भी स्थापित हैं सामने प्रखंड व अंचल कार्यालय भी है जिसके चलते यह चौक काफी भीड़भाड़ रहता है अमीन अंसारी की निस्वार्थ भाव को देखते हुए आरटीसी महाविद्यालय के प्रचार पारसनाथ महतो ने 2016 में इन्हें सम्मानित किया था जिसके बाद उन्हें लगातार संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है पिछले दिनों 26 जनवरी 2021को प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना प्रभारी ओरमांझी प्रमुख उप प्रमुख, जनप्रतिनिधि समाजसेवी ने संयुक्त रूप से उन्हें प्रमाण पत्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया था। बहुत जल्द क्षेत्र का सबसे बड़ा संस्था शहीद टिकैत उमरांव सिंह शेख भिखारी वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड अमीन अंसारी को सम्मानित करेगी इसकी सूचना ट्रस्ट के अध्यक्ष सफदर सुल्तान उर्फ सदाम ने डियव है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd