रिपोर्ट मुजफ्फर हुसैन
रांची:- ओरमांझी थाना कांड संख्या 58/21 दिनांक 10.4.21 धारा 272/273/414/34 भा.द.वि एवं 47(A),52,55 उत्पाद अधि0
दिनांक 09.04.21 की रात्रि करीब 22.30 बजे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि रांची पटना जाने वाली महुली बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार के तरफ जाने वाली है तथा पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में छापामारी दल बनाया गया जिससे पु.नि सह थाना प्रभारी ओरमांझी एवं थाना के पदाधिकारी एवं बल के साथ तुरंत चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के उपरांत तुरंत थाना के सामने रांची से पटना जाने वाली लेन में स्लाइडर बेरियर लगाकर रांची तरफ से आने वाली बसों का सघन जांच करना प्रारंभ किया। करीब पीछे के डिक्की में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब नौ बैग एवं थैला में विभिन्न ब्रांड एवं साइज बोतल पाए गए। चालक से पूछताछ करने पर लौट कर आने वाले अनीश कुमार और ले जाने वाले नवल राय का पहचान गाड़ी में कराया। तब इन दोनों से पूछताछ करने पर इन्होंने या माल गौतम राय एवं राहुल कुमार के द्वारा शुभम शिल्पी पेट्रोल पंप के आगे लोड कराया गया था। जो पटना भेजा जाना था। बिहार में शराब पूर्ण प्रतिबंधित है फिर भी शराब के माफिया द्वारा अवैध शराब गलत तरीके से बिहार भेजी जाती है। इससे झारखंड सरकार को भी राजस्व की काफी हानि होती रही है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम व पता
1.नवल उम्र 25 वर्ष पे0 दया राय सा0 सुल्तानपुर थाना फतुहा जिला पटना बिहार
2.अनीश कुमार उम्र 30 वर्ष पे0 अजीत शर्मा सा0 सेनारी थाना बंसी जिला अरवल बिहार
बरामद समान
- बलैंडर प्राइड 750 ml=78 पीस
- बलैंडर प्राइड 375 ml =55 पीस
- किंगफिशर केन बियर500=48 पीस
- रायल स्टेग375ml =42पीस
- ब्लू रॉक750ml =29पीस
- रॉयल चैलेंज750ml=28पीस
छापामारी दल
1.पुलिस उपाधीक्षक क्रिस्टोफर केरकेट्टा सिल्ली
2.पु0नि0सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो
3.पु.अ.नि नरेश मंडल
4.स.अ.नि बुधेश्वर उरांव
5.आ0- 1177 जितेंद्र कुमार
6.आ0- 1251 अनुराग कु0 श्रीवास्तव
7.चा0आ0 3604 हेमंत कुमार यादव
8.आ0 1195 अमित कुमार
9.आ0 2070 हरेंद्र प्रसाद
10.आ0 2139 सनोज कुमार दास