नई दिल्ली: देश की पी॰एस॰ए॰आक्सीजन प्लांट निर्माण की अग्रणी कंपनी एक्ज़ीकान ग्रुप ने उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश , राजस्थान , सहित गुजरात एवं महाराष्ट्र में आक्सीजन जनरेटर प्लांट बनाने में सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है ! कम्पनी विभिन्न प्रदेशों में लगभग तीन सौ प्लांट लगाने का कार्य कर रही है !
यही नहीं, एक्ज़ीकान के पी॰एस॰ए॰जेनरेटर प्लांट के निर्माण का कार्य अब पुणे सहित मुंबई, पालघर, एवं अहमदाबाद में चार नए उत्पादन संस्थान में हो रहा है , कम्पनी की पी॰एस॰ए॰ आक्सीजन प्लांट बनाने की प्रतिदिन क्षमता अब ५ प्लांट तक हो गयी है जो कि १०० से ५०० शय्या तक लगातार ऑक्सिजन देने का कार्य कर सकते हैं ! एग्ज़िकान ग्रुप ओफ़ कम्पनीज़ की निदेशक पद्मा मिश्रा ने बताया “कोविड की इस लड़ाई में कंपनी के सभी निदेशकों , कर्मचारियों एवं सहयोगियों का भरपूर योगदान मिल रहा है, जिसके चलते हम राज्य सरकारों का भरपूर सहयोग कर पा रहे हैं”, पद्मा ने बताया “इन चार नए मैन्युफ़ैक्चरिंग यूनिट्स के साथ , अगले दो माह में कंपनी लगभग ५०० ऑक्सीजन प्लांट बनाने की क्षमता का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है”, पद्मा ने यह भी बताया की कम्पनी की ओर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लगने वाला पहला ऑक्सिजन प्लांट २ जून तक फ़ैज़ाबाद स्थित डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के नए डेडिकेटेड कोविड वार्ड में स्थापित हो जाएगा !