पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर ब्रिटेन में चलेगा ट्रायल

लंदनः पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग में कथित स्पॉट फिक्सिंग

करने और उसके बदले रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को ब्रिटेन की अदालत में ट्रायल

चलाया जाएगा. 36 साल के यूसुफ अनवर और 34 साल के मोहमद इजाज ने सोमवार को

स्वीकारा था कि उन्होंने पेशेवर क्रिकेटरों को रिश्वत के बदले फिक्सिंग करने के प्रस्ताव दिये

थे. मैनचेस्टर में यह ट्रायल प्रक्रिया होगी.

दोनों आरोपियों पर नवंबर 2016 और फरवरी 2017 के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में फिक्सिंग

के बदले खिलाड़ियों को रिश्वत का प्रस्ताव देने के मामले में दोषी पाया गया है. अनवर और

इजाज ने नवंबर 2016 और दिसंबर 2016 के दौरान बंगलादेश प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों

को फिक्सिंग के बदले रिश्वत का प्रस्ताव देने का आरोप स्वीकार किया है

33 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज जमशेद ने हालांकि पीएसएल में फिक्सिंग और उसके बदले

रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है. मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में वकील मंगलवार को इस

मामले पर सुनवाई करेंगे.

पाकिस्तानी क्रिकेटर के अलावा भी मैच फिक्सिंग के कई आरोपी

ब्रिटेन के निवासी अनवर वेस्ट लंदन के स्लाह के निवासी हैं जबकि इजाज लंदन के

उत्तरी क्षेत्र शैफील्ड के रहने वाले हैं. दोनों को फिलहाल बेल पर रिहा कर दिया गया है.

जमशेद पाकिस्तान की ओर  से टेस्टवनडे और ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेल

चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग हाल  के दिनों में फैलने वाली नई बीमारी है.

इस जुआ और सट्टेबाजी में सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अलावा भी कई देशों के खिलाड़ी

पहले ही फंस चुके हैं. भारत में भी इसी मुद्दे पर पूरा आईपीएल ही विवादों में घिर गया था.

इसी मैच फिक्सिंग की वजह से उस वक्त के कद्दावर क्रिकेट प्रशासक एन श्रीनिवासन को

जबरन कुर्सी से हटाया गया था. उसके बाद भी गाहे बगाहे इस किस्म के आरोप अब भी

लगते ही रहते हैं.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *