शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच देर रात पहुंचे उपायुक्त
पलामू उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी डॉ0 शान्तनु कुमार अग्रहरि के द्वारा वर्तमान समय में शीतलहरी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए सोमवार की देर रात जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों में जरुरतमंदो के बीच कम्बल और उनी टोपियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से उनके सेहत के बारे में जानकारी लेते हुए कंबल का सही उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति ठंड में नही सोये, इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को कंबल मुहैया करा रहा है। उपायुक्त ने शहर में कई स्थानों का दौरा कर गरीब व बेसहारा लोगों को रात्रि के समय ठंड एवम शीतलहर से बचने के लिए कम्बल तथा उनी टोपी वितरित किए।
उपायुक्त ने बालिका गृह कांदु मुहल्ला में रह रहीं बालिकाओं के लिए 20 कम्बल भेंट किये, वहीं बालिकाओं को अपने हाथों से ऊनी टोपी पहनाई। उसके बाद वे विवेकानंद चौक होते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने जरूरतमंदों के बीच 50 कम्बल बांटे। उसके पश्चात उपायुक्त
जेलहाता स्थित बाल गृह पहुंचे, वहां उन्होंने 26 बच्चों के बीच कम्बल के साथ साथ ऊनि टोपियां बांटा। उपायुक्त ने बालगृह में मौजूद बच्चों से बातें की तथा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रात्रि भ्रमण के दौरान उनकी नजर छः मुहान चौक पर कुछ रिक्शे वालों पर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर उनके बीच कम्बल और टोपियां बांटी।
इस अवसर पर उनके साथ उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, सदर एसडीएम सुरजीत सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शत्रुंजय कुमार सहित जिले के कई पदाधिकारी शामिल थे।