Home Jharkhand बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत मना सम्मान समारोह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत मना सम्मान समारोह

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को किया गया सम्मानित

PLAMU: बेटियां किसी क्षेत्र में नही हैं कम: उप विकास आयुक्त: उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के पांचवें दिन दिनांक 24 जनवरी 2020 को पुराने टाउन हॉल  में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पलामू जिले में विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, अध्यक्ष (स्थाई समिति) समाज कल्याण जिला परिषद पलामू लवली गुप्ता ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर के किया। 

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, कन्याओं की सुरक्षा एवं समृद्धि तथा बालिकाओं की शिक्षा और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। लाइव पलामू उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी क्षेत्र में कम नहीं है ,हर घर और हर समाज में बेटियो का सम्मान होना चाहिए। उप विकास आयुक्त ने तान्या शेरगिल का नाम लेते हुए कहा कि जिस तरह बुलंद आवाज, जोशीले अंदाज और अपने नपे तुले कदमों की थाप के साथ कैप्टन तान्या शेरगिल इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ से सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी ठीक उसी तरह हमें हमारी बेटियों को शिक्षित कर एक मुकाम पर पहुंचाने की जरूरत है।

जिला पार्षद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि बेटियों का मायके में जन्म होता है तथा ससुराल में जाकर वे वंश बढ़ाती हैं। हमें इस समाज की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को भ्रूण हत्या से परे होकर बेटियों को जन्म देने तथा उन्हें शिक्षित करने के बारे में सोचना चाहिए। 

समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पलामू जिले भर में डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर जागरूकता संदेश के साथ विभिन्न स्तर पर रैली निकाली गई है। इसके अलावा पलामू जिले भर में जागरूकता रथ चलाकर शिशु बालिका से संबंधित मुद्दों तथा उसे अपने जीवन काल में जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है के बारे में समाज के एक बड़े वर्ग को जागरूक किया जा रहा है। 

इन्हें किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में में विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। एथलेटिक्स, शिक्षा, भाषण, निबंध, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मंचासीन अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खो खो के क्षेत्र से एडलिन कुजूर, उषा कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी तथा सुप्रिया कुमारी को, एथलेटिक्स के क्षेत्र से आकांक्षा कुमारी, कबड्डी के क्षेत्र से सिमरन कुमारी पांडे, रिया कुमारी, अफसा प्रवीण, प्रिय राज तथा ऋचा कुमारी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भाषण के क्षेत्र में रिंकी कुमारी, सनम फातमा तथा रौनक प्रवीण को, चित्रकला के क्षेत्र से शिवानी कुमारी तथा शालिनी कुमारी, डांस के क्षेत्र से रिया कुमारी, आलिशा बानो, अनु भारती, प्रतिज्ञा कुमारी, आराध्य कुमारी, कुमारी तथा जागृति अग्रवाल को, सामान्य ज्ञान के क्षेत्र से कुमारी अंशिका, मेहंदी कला के क्षेत्र से संगीता कुमारी, प्रियांशु प्रिया तथा दुर्गा कुमारी को गीत के क्षेत्र से तथा निबंध के क्षेत्र से आशिया प्रवीण, प्रेमशीला कुमारी तथा खुश्बू कुमारी को सम्मानित किया गया। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को बोझ ना समझना रे

उक्त गीत की प्रस्तुति कार्यक्रम में नाटक तथा गीत की प्रस्तुति कर रहे रेड़मा से आये उत्थान आर्ट ग्रुप के नाटक मंडली ने किया। मंडली ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ से संबंधित जागरूकता का संदेश नाटक के माध्यम से लोगों के बीच दिया। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी स्कूल लेस्लीगंज से आयीं बालिकाओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, विभिन्न वार्ड सदस्य समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका, विभिन्न विद्यालयों से आई बालिकाओं समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd