प्रेस विज्ञप्ति
मुख्य अतिथि युवा पीढ़ी का सुल्तानों का सुल्तान “सफदर सुल्तान”।
परिस्थितियों को झेलना असल जीत है:- सफदर सुल्तान।
कांके:- पाँच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कांके प्रखंड के कोकदारो पंचायत में गुरुवार को खेला गया। मैच नामकुम और मनातु के बीच खेला गया। जिसमे पेनाल्टी शूट आउट में मनातु तीन गोल से विजयी रहे। इस पाँच दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रहे है l फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को नगद 21, 000 रुपया साथ में बड़ा खस्सी और शील्ड दिया जायेगा तथा उप विजेता टीम को 15, 000 रुपया के साथ बड़ा खस्सी और शील्ड दिया जायेगा। फुटबाल मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है । ज्यादा से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुचे थे।
मुख्य अतिथि कांके का रहनुमा सफदर सुल्तान थे। सफदर सुल्तान ने कहा प्रतिभागी चाहे जिस खेल क्षेत्र के हो आगे बढ़ कर पूरा जूनून के साथ मंजिल हासिल करने की कोशिश करें। फुटबॉल आयोजन मैच में सर्वप्रथम फुटबॉल मैच से ताल्लुक रखने वाला उस खिलाड़ी के बारे बोलना पसंद करूंगा जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में एकअलग पहचान बना चूका है।
एक साधारण परिवार में जन्मे क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कभी भी शिक्षा में रुझान नहीं था। आज की दुनिया में एक फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं। एक गरीब परिवार में जन्मे क्रिस्टियानो ने बेहद की कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। काफी कम समय के अंदर ही क्रिस्टियानो अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गए थे और इस वक्त ये दुनिया के सबसे प्रसिद्ध प्लेयर बन गए हैं। आय के मामले में क्रिस्टियानो दुनिया के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। इनका नाम दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी की लिस्ट में सबसे प्रथम नंबर पर आता है। लेकिन इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए क्रिस्टियानो ने अपने जीवन में काफी स्ट्रगल किया है।
फुटबॉल खिलाड़ी का हर वर्ग पर रोनाल्डो जैसा खिलाड़ी निवास करता है। इसलिए खिलाड़ी चाहे जित्ता भी गरीब हो उसको अपने मंजिल पाने के लिए डट कर सामना करना चाहिए। क्यूंकि मंजिल वही शख्श को मिलता है जो परिस्तिथियों को झेल चुका है।