कैरो ( लोहरदगा ) : बिजली विभाग राजस्व संग्रहण को लेकर अपनाया कड़ा रुख।विगत माह से प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है।बिजली विभाग के कर्मचारी मजूल अंसारी ने कहा कि इस महीने भी विभाग के कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली के लिए बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है। रविवार को चरिमा में 27 बकायेदारों का बजली कनेक्शन काटा गया जिसका कुल राशि 4.15 लाख रुपये है।उन्होंने ने कहा इस महीने कैरो के अलग अलग जगहों पर 21 नवम्बर नगजुवा , 23 नरौली, 25 हनहट , 27 गजनी , 30 व 31 नवम्बर को कैरो में कैंप लगाकर राजस्व की वसूली की जाएगी।उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान आसानी के साथ कर सकते है।मौके पर खुर्शीद अंसारी, बैकुंठ सुक्ला, अनवर अंसारी, जाहिद अंसारी, कैफ अंसारी, कृष्णा उराँव, विकास उराँव आदि उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश