कुडू – लोहरदगा : पंचायत स्तरीय चुनाव समय पर नहीं करने के विरोध में भाजपा प्रखंड कमेटी कुडू द्वारा 16 दिसंबर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। प्रखंड अध्यक्ष सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन में शामिल भाजपाइयों ने झारखंड सरकार पर उदासीनता और उपेक्षा करने का आरोप लगाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू ने कहा कि पंचायत चुनाव को टालकर जेएमएम, कॉंग्रेस और राजद गठबंधन वाली हेमन्त सरकार अधिकारियों के माध्यम से राशि का बंदरबांट करना चाहती है। सुदामा प्रसाद ने कहा कि जब पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो पंचायत चुनाव क्यों नहीं। सभा को यदुनंदन तिवारी ने भी संबोधित किया। इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने झारखण्ड सरकार मुर्दाबाद, भाजपा जिंदाबाद जैसे कई नारे भी लगाए। ततपश्चात बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप पंचायत चुनाव की घोषणा अविलंब करने, बालू घाटों की नीलामी सुनिश्चित करने तथा नीलामी प्रक्रिया पूरी होने तक स्थानीय निर्माण के लिये स्थानीय लोगों को बालू उठाने की छूट, धान की खरीद सरकारी स्तर पर अविलंब शुरू कराने तथा थाना, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को भ्रस्टाचार मुक्त करने की मांग की गयी। मौके पर धीरज प्रसाद, यदुनंदन तिवारी, लाल गौरी शंकर शाहदेव, राजू रजक, शुभाष यादव, पंकज भारती, मुनेश्वर पांडेय, बरुण बैठा, शशि प्रसाद, राजेश प्रसाद सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
पंचायत चुनाव की मांग को लेकर कुडू प्रखंड मुख्यालय में भाजपा ने दिया धरना।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश