कोरोना जैसी बीमारी को लेकर अधिकारी और कर्मचारी बेपरवाह।
एक तरफ उपायुक्त रांची कोविड-19 टेस्ट कैंपों का लगातार निरीक्षण करते रहते हैं मगर प्रखंड पर इसका कोई असर नहीं दिखता।
चान्हो प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा तारीखों के हिसाब से पंचायतों में कोविड-19 जांच के लिए कैम्प का आयोजन होना है जिसमें सभी विभाग को सूचित करते हुए चिट्ठी निकाली गयी थी।मगर आज प्रखंड के बलसोकरा पंचायत सचिवालय में कैम्प के माध्यम से कोविड-19 टेस्ट किया जाना था जिसकी अधिसूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा 20 अक्टूबर को निकली गई थी चिट्ठी जिसमें कहा गया था कि चान्हो स्वास्थ्य केंद्र के टीम के द्वाराबलसोकरा पंचायत सचिवालय कोविड-19 टेस्ट कैंप लगाया जाएगा जिसमें महिला बाल विकास शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी रोजगार सेवक पंचायत सेवक सभी मुखिया पंचायत समिति वार्ड सदस्य को सूचित कर टेस्ट के लिए प्रचार प्रसार करना था।मगर जब चान्हों स्वास्थ्य विभाग की टीम पंचायत सचिवालय पहुंची तो वहां कोई कर्मचारी नहीं थे उपस्थित बल्कि पंचायत सचिवालय में भी ताला लटका हुआ था साथ ही किसी भी तरह का कोई प्रचार प्रसार पंचायत में नहीं हुआ था जिससे जांच के लिए लोग पहुंच सकें। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य प्रभारी नमिता तोपों को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद सचिवालय के बाहर में ही किसी तरह कोविड-19 टेस्ट शुरू हुआ।
जँहा 200 जांच का टारगेट था वँहा मात्र 60 टेस्ट कर के कॉलम पूरा किया गया ।