किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को (लोहरदगा): प्रखण्ड के बगड़ू पंचायत समिति सदस्य रानी मिंज ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि प्रखंड किसको में पंचायत समिति मद में 28 लाख रुपया मिला है। जिसे किसको प्रखंड के प्रमुख सरिता देवी हथियाने का पूरा प्लान बना कर बैठी है। साथ ही कहा है कि प्रमुख का बस चले तो 28 लाख रुपये पूरा गबन कर लेगी। प्रमुख सरिता देवी अकेले चार काम ले ली है। जिसमें उसके पाखर पंचायत में केवल 8 से 10 लाख रुपैया चला गया। बाकी अपने चहिते बेटहट पंचायत समिति सदस्य अनमोल जी को लगभग 6 लाख का काम दे दिया है। बाकी बचे राशि प्रत्येक पंचायत में एक से डेढ़ लाख रुपए से कम का स्टीमेट बनवा कर बांट दिया। इसी बात को लेकर जब प्रमुख सरिता देवी और किसको बीडीओ को शिकायत किया तो मेरे बगड़ु पंचायत में एक भी योजना नहीं दिया गया औऱ कह दिया गया कि पैसा खत्म हो गया है। मामले पर ब्लॉक के महेश चौहान जी से पूछे जाने पर उन्होंने टाइड अनटाइड की बात कह कर टालमटोल जवाब दे दिया गया। उन्होंने ने लोहरदग्गा डीसी को शिकायत करने की बात कही है साथ ही कहा है कि डीसी भी मामले पर उचित कार्रवाई न करें तो झारखंड सरकार हेमंत सोरेन से शिकायत की जाएगी। साथ ही रानी मिंज ने कहा कि प्रमुख सरिता देवी को प्रमुख बनाने में मेरा मुख्य भूमिका रहा था लेकिन आज प्रमुख ने अपने स्वार्थ के लिए पीठ पीछे छुरा घोंपने की काम की है।