कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार होली के अगले दिन मंगलवार को प्रखण्ड के कैरो गांव के आदिवासी समुदाय के लोगो शिकार खेलने निकले इस दौरान समाज के नवयुवको ने लाठी डंडे लेकर पतरा, खेत की ओर गए और शिकार खेले।बजरंग उरांव ने बतलाया कि यह शादियों से चली आ रही परंपरा को आज भी मानते हैं परन्तु प्रतिबंधित जानवरो का कभी भी शिकार नही करते है। मौके पर सुरेंद्र पहान, महादेव पुजार,तोणेया उराँव, अभिमन्यु उराँव, अनुराग उराँव, विकास उराँव, दिलीप उराँव, अनिल उराँव, करमचंद उराँव, बाबूलाल उराँव, संदीप उराँव, सुमन उराँव, कृष्णा उराँव, विनोद उराँव, ईश्वर साहू,सुरेश उराँव आदि सामिल थे।