प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानाध्यापक पर किताबों को बेचने का भी आरोप लगाया है
चान्हो : प्रखंड के सोंस स्थित सरकारी मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक निलमोहन माहतो पर मिड डे मील का पैसा गबन के आरोप लगाए गए हैं। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल रब के अनुसार मिड डे मील के तहत सूखा राहत का पैसा प्रधान्यध्यापक द्वारा गबन कर दिया गया है,
साथ ही अप्रैल माह में खरीदी गई किट का वितरण अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही अब्दुल रब के अनुसार वे पुरानी किताबों को भी अपने मन से बेच रहे हैं।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वार्ड सदस्य मोहम्मद अनस के द्वारा कुछ जानकारी मांगी गई तो पता चला कि प्रधानाध्यापक के द्वारा ऐसे कार्य विद्यालय में किए जा रहे हैं। इसके अलावा विद्यालय पर उपस्थित कई शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए इस मामले को सही बताया।
साथ ही मार्च के बाद अप्रैल माह में खरीदी गई कीट का भी वितरण अभी तक प्रधानाध्यापक के द्वारा नहीं किया गया है। वहीं मामले को लेकर प्रधान्यध्यापक निलमोहन महतो ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। जो-जो बच्चे आ रहे हैं वे पैसा लेते जा रहे हैं। शीघ्र ही सभी को पैसा दे दिया जाएगा।
दूरभाष पर बात किए जाने पर चान्हो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह गंभीर मामला है इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
हालांकि प्रधनाध्यपक ने सभी मामलों पर अपनी सफाई में कहा कि जो भी बच्चे विद्यालय आ रहे हैं उनको पैसा और किट दिया जा रहा है किताबों के बिक्री पर प्रधानाध्यापक के द्वारा कहा गया कि कोई किताब नहीं बेचा गया है।