रामगढ/पतरातू के शेष परिसंपदा पदाधिकारी ने खबर पूछने पर पत्रकार को लाठी से मारने की धमकी दी. दरअसल पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण पतरातू डैम का फाटक खोला जा रहा था. कुछ पत्रकार न्यूज कवरेज के लिए पहुंचे थे. वहां मौजूद शेष परिसंपदा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद से उन्होंने फाटक खोले जाने से संबंधित जानकारी मांगी तो पदाधिकारी ने अपने गार्ड से लाठी निकाल कर पत्रकार की पिटाई करने को कहा.
पत्रकारों ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा. बस इतना ही कहा कि मामले पर बाइट दे दीजिए. इसपर पदाधिकारी अपने पद का रौब झाड़ने लगे और लाठी निकालने का आदेश दे दिया. पदाधिकारी की इस हरकत से पत्रकार भी भड़क गये. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने पत्रकारों को शांत कराया.
पत्रकारों का कहना है कि एक दिन पहले माइक से अनाउंसमेंट करके लोगों को बताया गया कि शनिवार को सुबह 10.30 बजे पतरातू डैम का फाटक खोला जाएगा. मूसलाधार बारिश के बीच पत्रकार न्यूज कवरेज के लिए वहां पहुंचा, लेकिन जानकारी देने के बजाए पदाधिकारी उससे दुर्व्यवहार करते हैं और लाठी मारने की धमकी देते हैं. ऐसे पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये।