रिपोर्ट शकील अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखण्ड के सभी पंचायत क्षेत्रों में भी 22 अप्रैल को दुकाने, आवश्यक सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानें बन्द दिखाई दिये तो वहीं सड़कों पर भी पूरी तरह सम्पूर्ण लॉकडाउन का भरपूर असर दिखाई दिया । जैसा कि बिदित है कि, झारखंड सरकार के आपदा प्रवंधन विभाग द्वारा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक “स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” मनाने की घोषणा के बाद प्रखण्ड मुख्यालय समेत प्रखण्ड क्षेत्रों में भी कोविड-19 के संक्रमण के चलते आम लोग अपने अपने घरों में ही समय बिताते हुए दिखाई दिये । मौके पर कैरो थाना प्रभारी श्री शंखनाथ उराँव के निर्देशनुसार कैरो थाना के एस0आई0 सौरभ कुमार अपने सदल-बल के साथ प्रखण्ड क्षेत्रों में सड़कों पर चलने वाले राहगीरों पर विशेष निगरानी करते हुए दिखाई दिये । इस अवसर पर सड़कों पर आवश्यक कार्य के लिए केवल इक्के दुक्के ही दुपहिया वाहन चलते दिखाई दिये । स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पालन करते हुए केवल दवा दुकान व विदेशी शराब दुकान को छोड़कर बाकी सभी दुकाने प्रखण्ड में बंद रहे तो वहीं बैंकों में भी केवल जमा निकासी का कार्य केवल 02 बजे तक के लिए खुला रखा गया ,सरकारी स्कूल एवं निजी स्कूल पूर्णतः बन्द दिखाई दिये । इस अवसर पर प्रखण्ड प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह झारखंड सरकार के नियमों को पालन करते हुए , एवं कोविड के चेन को तोड़ने के लिए आम लोगों को अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की है ।