विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंडाल्को में पौधरोपण का हुआ आयोजन
लोहरदगा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग लोहरदगा कार्यालय परिसर में हिंडालको के अध्यक्ष श्री बीके झा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण एवं शपथ कार्यक्रम में
कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
हिंडालको मुख्यालय के साथ-साथ हिंडालको द्वारा संचालित सभी खनन क्षेत्रों में भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किए गए।
इस मौके पर हिंडाल्को, झारखण्ड माइंस के अध्यक्ष श्री बीके झा ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर एक ओर जहां वैश्विक स्तर पर ऑक्सीजन की कमी से लोगों को जान तक गवांनी पड़ी, आज सभी संकल्प लेते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर बढ़ चढ़कर पौधरोपण करें।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। आइए हम सभी पौधरोपण करें एवं वातावरण को संरक्षित रखें।
इससे पूर्व पर्यावरण विभाग के पर्यावरण अभियंता अभय मित्तल द्वारा पर्यावरणीय शपथ कराया गया एवं उनके द्वारा इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम “पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली” विषयक पर विचार प्रस्तुत की गई।
सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने बताया कि हिंडालको द्वारा संचालित आदित्य ग्रामीण संसाधन केंद्र, हुटाप में इस वर्ष 65000 पौधे तैयार करने का लक्ष्य है। जिसमें फलदार, इमारती लकड़ी एवं औषधीय पौधे शामिल हैं। जो खनन क्षेत्रों एवं साइडिंग में पौधरोपण किए जाएंगे।
इस अवसर पर हिंडालको के कई वरीय अधिकारी गण जिनमें महाप्रबंधक (खान) राजेश रंजन अम्बष्ठा, महाप्रबंधक (खान) अजय कुमार पांडे, महाप्रबंधक (भूगर्भ शास्त्र) वासुदेव गंगोपाध्याय, सहायक महाप्रबंधक (लेखा) अमिताभ चक्रवर्ती, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रकाश कुमार, सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार एवं अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।