कुडू – लोहरदगा : थाना क्षेत्र के चन्डू गांव स्थित चोरों ने कुडू प्रखंड के उप प्रमुख खालिद अंसारी के घर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। इसकी भनक स्थानिय लोगों को शुक्रवार 13 नवंबर की शाम को लगी। तब मोबाइल पर इसकी सुचना घर के लोगों को दी। उप प्रमुख के भाई तबरेज़ अंसारी ने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए उप प्रमुख चेन्नइ के वेलोर गए हुए हैं जबकि परिवार के बाकी सदस्य बिते रविवार से किसी काम से रांची गए हुए थे। घर खाली होने की भनक पाकर चोरों ने चारदीवारी फांदकर मेन गेट सहित कई बंद दरवाजे को लोहे की रॉड से तोड़ने के बाद घर के सभी कमरे का ताला तोड़ा और उसके अंदर रखे गए अलमीरा का लॉक खोलकर रखे गए लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण और लगभग 20 हज़ार से उपर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा सुचना मिलने के बाद खालिद अंसारी के बड़े भाई परवेज़ अंसारी आनन फानन में अपने आवास पर पहुंचे तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। मेन गेट सहित सभी दरवाजे टूटे थे और घर के अंदर अलमीरा को टूटा देखकर सभी के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना कुडू पुलिस को दी गई। कुडू पुलिस ने प्रमुख के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। काफी भीड़-भाड़ वाले इस मोहल्ले में भीषण चोरी हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
पत्नी के इलाज के लिए वेलोर गए उप प्रमुख के घर भीषण चोरी। चोरों ने खाली किया घर।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश