रिपोर्ट नेहाल अहमद
घटना बीते रविवार का पेशरार थाना क्षेत्र के ग्राम कानी टोली की।
पेशरार/लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पेशरार के कानी टोली निवासी सच्चू महतो उर्फ सचिन अपनी पत्नी की गैंता से वारकर हत्या कर रफुचक्कर हो गया। आरोपी पति हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद घर के बाहर ताला जड़कर घर से फरार हो गया। इधर पेशरार थाना पुलिस घटना के बारे में कर रही है बारीकी से जांच पड़ताल। बता दें कि बीते शनिवार को पेशरार थाना क्षेत्र के कानी टोली निवासी सच्चू महतो उर्फ सचिन अपनी पत्नी सीता देवी को सदर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहम्नडीहा से ठग फुसलाकर अपना घर कानी टोली ले गया जहां पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान हत्यारे पति सच्चू महतो ने बीते रविवार को अपनी 28 वर्षीय पत्नी सीता देवी के सर पर घर में रखे गैंता से वारकर हत्या कर शव को घर के अंदर ही छोड़ दिया एवं सोमवार के अहले सुबह घर के बाहर दरवाजे को ताला लगाकर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पेशरार थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शव एवं हत्यारे पति द्वारा हत्या करने में स्तेमाल किया गया गैंता, खून लगा हुआ मिट्टी व एक थैला को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं पेशरार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया। घटना के बारे में जानकारी लेने पर मृतिका सीता देवी के सगा भाई कृष्णा महतो, फुफेरा भाई लक्ष्मण गोप व मोहन महतो ने बताया कि आरोपी सच्चू महतो किसी गैर महिला के साथ अवैध संबंध काफी सालों से बनाए रखा है जिसका विरोध हमारी बहन सीता देवी बार-बार करते रहती थी। इन लोगों का कहना है कि विवाद का कारण यह भी हो सकता है यही वजह से सच्चू महतो ने हमारी बहन को हत्या कर दिया। इन लोगों ने बताया कि मेरी बहन दो बच्चों के साथ हमारे पिताजी बिहारी लाल यादव द्वारा जमीन खरीदकर लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहम्नडीहा में घर बना दिए हैं उसमें रहकर खुद व अपने दोनों बच्चों का जीविकोपार्जन मजदूरी का काम कर किसी तरह से चला रही थी। इसी बीच शनिवार को सच्चू महतो हमारी बहन को बहला फुसलाकर पेशरार थाना क्षेत्र के ग्राम कानी टोली अपने घर ले गया और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया। परिजनों के अनुसार मृतिका सीता देवी भंडरा थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरो नवा टोली निवासी बिहारी लाल यादव की पुत्री थी। इधर मामले को ले पेशरार थाना में मृतिका के पिता बिहारी लाल यादव के लिखित बयान पर पेशरार थाना कांड संख्या 01/2021 के तहत हत्यारे सच्चू महतो एवं आरोपी के घर के 07 अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इधर मृतिका के पिता बिहारी लाल यादव के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पेशरार थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।