रिपोर्टर नेहाल अहमद
वैक्सीन लेने के बाद पत्रकारों ने कहा पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन।
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में शनिवार को सरकार के द्वारा पत्रकार हित में किए गए पहल के उपरांत किस्को से हिंदी दैनिक अखबार रांची एक्सप्रेस के संवाददाता नेहाल अहमद एवं दैनिक भास्कर अखबार के किस्को प्रखंड प्रतिनिधि शकील अहमद ने 18 वर्ष से ऊपर उम्र के वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया था। इन दोनों पत्रकारों ने शनिवार को सीएचसी किस्को में जाकर कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 का वैक्सीन लिया एवं प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित में वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं सरल है। इन दोनों पत्रकारों ने कहा कि आम आवाम कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु बढ़ चढ़कर कोविड का वैक्सीन लेने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में स्वयं एवं अपने बाल बच्चों सहित गांव समाज को सुरक्षित जिंदगी प्रदान की जा सकती है। इन दोनों पत्रकारों ने कहा कि सरकार पत्रकार हित में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ कर काफी सराहनीय पहल कर दिखाया है इसके लिए हम पत्रकार संघ सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।