मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
समस्याओं का समाधान करना है मिलकर सत्ता और विपक्ष को : सुदेश महतो
पत्रकारहित में 24 घंटे तत्पर रहूंगा पहले भी था और भविष्य में भी इनके सहयोग के लिए आवाज उठाता रहूँगा- राजेश कच्छप
मैं वर्तमान सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने और अन्य सुविधाओं की अपील करती हूं- आशा लकडा़
राँचीः- मुझे मंत्री बनाने में पत्रकारों का बड़ा योगदान है और पत्रकारों की समस्याओं से मैं पहले भी रूबरू था और आज भी रूबरू हो रहा हूं.पिछली सरकार में कम समय मिला था तो 5 लाख का बीमा दिया गया था। इस बार भी मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त करता हूं कि जल्द ही आपको बुनियादी सुविधाएं अन्य राज्यों की तरह इस राज्य में भी देखने को मिलेंगी.उक्त बातें AISM जर्नलिस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन के राँची बुंडू हाईवे के रियासत होटल में कोरोना वारियर सम्मान समारोह में बतौर उद्घाटनकर्ता सह मुख्य वक्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहीं.उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकारों को भी कई असुविधाओं का सामना करना पडा़,लेकिन पत्रकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटे, यह बहुत बड़ी बात है.उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर जानकारी हुई कि एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया और उनकी पत्नी अरुणा भाटिया का आज जन्मदिन है लेकिन इन्होंने जन्मदिन नहीं मना कर अपने बीच नहीं रहे 4 पत्रकार साथियों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया इससे एसोसिएशन और इससे जुड़े सदस्यों में पत्रकारहित के प्रति त्याग की भावना का पता चलता है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी समाज सुधारक के रूप में है और जिस तरह से यह काम करते हैं कई बार इनको भी असुरक्षा की भावना महसूस होती है.उन्होंने कहा कि इनकी सुरक्षा के लिए वाकई सत्ता और विपक्ष दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है हम सभी को मिल बैठकर पत्रकारों को बुनियादी सुविधाएं और पत्रकार सुरक्षा कानून पर पहल करने की आवश्यकता है,जिस पर मैं जल्द प्रयास करूंगा.आज के कार्यक्रम में कोरोना वायरस के रूप में सम्मानित हुए सभी सदस्यों को मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं । श्री सुदेश महतो ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इससे कोई भी व्यक्ति, वर्ग या समाज अछूता नहीं रहा । हम सबको मिलकर इससे लड़ने और सुरक्षित रहने की जरूरत है।
सम्मानित अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि पत्रकारों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर मैंने पहले भी मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा था और इनकी समस्याओं को लेकर आगे भी प्रयास करूंगा. खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप ने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण अंग है और देश का चौथा स्तंभ है,इनकी सुरक्षा और सुविधा हम सभी की जिम्मेदारी है,जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है।
रांची की मेयर श्रीमती आशा लकडा़ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों, शिक्षकों व चिकित्सकों जिन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है उनका समाजसेवा के प्रति मनोबल ऊंचा होता है. श्रीमती लकडा़ ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब किसी पत्रकार संगठन के द्वारा ऐसी अनोखी पहल की जाती है.उन्होने कहा कि मैं एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे इस पहल का स्वागत करती हूं और सरकार से अपील करती हूं कि पत्रकारों की जो भी मांगे हैं,इनको जल्द पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर पत्रकार सुरक्षा कानून पर भी पहल करने की आवश्यकता है।
समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि गर्मी,धूप और बरसात की चिंता किए बिना 24 घंटे 365 दिन जो तत्पर रहता है वह पुलिस और पत्रकार ही तो है.उन्होंने कहा कि पत्रकार जिस तरह से अपनी जिम्मेदारियों को समाजहित में निभा रहे हैं वो प्रहरी का दायित्व निर्वहन है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को मदद हम सभी को मिलकर करनी चाहिए । चाहे वह पुलिस हो,प्रशासन हो,समाज हो या सरकार । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपनी पीड़ा को बयाँ करने का एक प्रयास किया है उनके दर्द को हम सभी को समझने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने वालों में विभिन्न संस्थाओं से आए रांची के समाजसेवी अश्विनी राजगढ़िया, रामाशंकर प्रसाद और कमलेश सिंह ने एसोसिएशन के बीमा कोष में चेक द्वारा आर्थिक सहयोग देने की बात कही है.