चान्हो प्रखण्ड के पतरातू अम्बेडकर भवन में संत शिरोमणि रविदास जयंती शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जयंती के मौके पर प्रखण्ड के चोरया गांव में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं श्री संत शिरोमणि जयंती में संत रविदास के मूर्ति पर माल्यर्पण किया गया इस मौके पर ग्रमीणों ने समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर एक सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया।
पतरातू के अंबेडकर भवन और चोरया गांव में मनाया गया शिरोमणि संत रविदास जयंती
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















