कार्य में की जा रही लापरवाही से जनता को नहीं मिल रहा है पतरातू में इलाज भुवनेश्वर प्रसाद मेहता
Ranchi: हजारीबाग के पूर्व सांसद व भाकपा के झारखंड राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर पतरातू में एक तात्कालिक कोविड अस्पताल खुलने की बात हुई हालाकि पूर्व में जहां अस्पताल है वहां व्यवस्था न करके यह एक कॉलेज में व्यवस्था की गई फिर भी तात्कालिक अस्पताल बना पी वी यू एन एल व जिला प्रशासन के द्वारा और बीते 24 मई को जयंत सिन्हा के द्वारा इसका ऑनलाइन उद्घाटन भी बड़े ताम झाम से किया गया परन्तु यह उद्घाटन सिर्फ सांसद के कार्यकर्ताओं को ठिकेदारी हेतु किया गया।जिस प्रकार से बीते दो दिन पूर्व रात को एक महिला को सांस लेने में भारी दिक्कतें आती है वो इलाज के लिए उस तात्कालिक अस्पताल में जाती है मगर उसे इलाज की कोई व्यवस्था नहीं मिलती है गेट में ताला लगा रहता है और स्थानीय बी डी ओ के द्वारा ही उस महिला को रामगढ़ भेजा जाता है।इसकी सूचना मिलने पर भाकपा के रामगढ़ जिला मंत्री विष्णु कुमार व अन्य साथियों के साथ उस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे उसमे पाया कि छह दिन बीत जाने के बावजूद भी यहां कोई सुविधा ही उपलब्ध नहीं है नहीं डॉक्टर न कोई नर्स और साथ ही साथ सांसद जयंत सिन्हा के दबाव में उस कोविड सेंटर के रख रखाव एवं पारा मेडिकल नर्सिंग स्टाफ,आऊट सोर्स करने आदि का ठीकेदारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिया गया है इनकी मन मानी की वजह से अभी तक मेडिकल स्टाफ की आपूर्ति नहीं हुई है।पी वी यू एन एल से बात कर मैंने ऐसे पैसा कमाने के अड्डा को खत्म कर पत रातु की जनता को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े जब अस्पताल बनाया गया है तो यह सुविधा मिले जल्द से जल्द मेडिकल स्टाफ की बहाली की जाए ऐसी व्यवस्था लागू करने की बात कही। ।भाकपा इसपर कड़ी आपत्ती व्यक्त करती है।