किस्को प्रखण्ड के पतरातू नवाटोली में पायनियर बीज कंपनी की ओर से फसल कटाई दिवस मनाया गया। जिसमें पायनियर 27P37 धान के बीज की जानकारी किसानों को दिया गया। मौके पर पायोनियर कंपनी के किस्को प्रखण्ड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने किसानों को पायनियर 27 पी37 और अन्य धान का तुलना करके दिखाया गया। जिसमें पायनियर 27पी37 धान अन्य धान की अपेक्षा एकड़ में पायोनियर धान 8 क्विंटल से अधिक पैदावार कर किसान विजेता बना। जिसे कम्पनी के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही किसानों ने पायोनियर 27पी 37 की पैदावार देखकर काफी प्रभावित हुए। मौके पर किसान सीतल तीर्की ,अनील उरांव, मनोज उरांव, रजीत उरांव, सोनी देवी, मग्लेस्वर उरांव एंव अन्य किसान मौजूद थे
पतरातू नवाटोली में पायोनियर 27पी37 धान बीज कम्पनी की ओर फसल कटाई दिवस मना
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश