Home Jharkhand पत्रकार सुरक्षा कानून ही एकमात्र विकल्प,केंद्र सरकार चुप्पी तोडे़-प्रीतम भाटिया।

पत्रकार सुरक्षा कानून ही एकमात्र विकल्प,केंद्र सरकार चुप्पी तोडे़-प्रीतम भाटिया।

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची

चौथा स्तम्भ पत्रकार हित को ठेस कतई बर्दाश्त नहीं

सरकार की गलत नीतियों के चलते अर्नब गोस्वामी एडिटर इन चीफ पर आरोप एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन चौथा स्तम्भ के साथ

रांची/सरायकेलाः-

एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन ने आज देश में हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार को लेकर विरोधस्वरुप बैठक चांडिल डैम के नजदीक योगाभवन में की.बैठक में बतौर मुख्य अतिथी ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि देश में सत्ता और विपक्ष को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर चुप्पी तोड़नी चाहिए.उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून ही देश में पत्रकारों की सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है और इस पर अब कोई समझौता नहीं होगा.उन्होंने कहा कि देश में पत्रकारों को सच दिखाने और लिखने पर प्रताडित करना बंद किया जाए।

बतौर सम्मानित अतिथि शामिल प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कहा कि चौथे स्तंभ पर हमले सुनियोजित साजिश के तहत होते हैं और इसका देशभर में विरोध हो रहा है.उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों पर विरोध बर्दाश्त के बाहर हो चुका है केंद्र सरकार को अब इस पर निर्णय लेने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन पत्रकारहित में 24 घंटे तत्पर रहेगा।

बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि राज्य में किसी पत्रकार को खबर लिखने या सवाल पूछने पर प्रताड़ित किया जाएगा तो ऐसोसिएशन चुप नहीं बैठेगा.श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसोसिशन द्वारा इसके अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए जा चुके हैं.उन्होंने कहा कि यह राज्य का पहला संगठन है जिसकी सदस्यता और बीमा निःशुल्क है.
कार्यक्रम में मंच संचालन सरायकेला-खरसंवा के जिला प्रवक्ता अरुण मांझी,स्वागत भाषण सरायकेला शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश मिश्रा ने दिया।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सलाहकार बसंत साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिरूद्ध महतो,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,कोल्हान अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,उपाध्यक्ष रविकांत गोप,मनोज सिंह आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।

मौके पर मुख्य रुप से शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो, ग्रामीण जिला महासचिव सुमन कर मोदक, ग्रामीण सचिव दीपक महतो, जिला प्रवक्ता अरुण माझी, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष उमाकांत कर, जिला सलाहकार सनातन सिंह मोदक, शहरी सचिव संतोष कुमार, खगन महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पत्र, विपिन बासनय, रामगढ़ ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, सचिव मिथलेश कुमार रविदास सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान मंचासिन अतिथियों का पत्रकारहित के कार्य को लेकर शाॅल और बुक्के देकर राँची जिला के ग्रामीण कमिटी द्वारा सम्मानित किया गया.वहीं ऐसोसिएशन द्वारा जिला अध्यक्ष घोषित करते हुए दिनेश हजाम, महासचिव में मिथुन चंद्र महतो,अशोक महतो,अनुप महतो,एहसान रजा, कृष्णगोपाल बंशीधर,रमाकांत विश्वकर्मा, गिरीनाथमहतो, मोहसिन आलम, मो अबु रेहान अंसारी, मुजफ्फर हुसैन अंसारी, अकबर अंसारी को मनोनयन पत्र सौंपा गया है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd