सीओ पर मनमानी का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से लगायी न्याय की गुहार
राँची:रातू अंचल के नावासोसो गांव के दर्जनों लोगो ने अपने कागजात के साथ प्रदर्शन करते हुए रातू सीओ राजेश कुमार मिश्रा पर मानसिक प्रताडना का आरोप लगाया है. नवासोसो मौजा में रहने वाले दर्जनों परिवार ने बताया कि हम सभी को रातू सीओ द्वारा अतिक्रमण का नोटिस दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी के पास जमीन का ओरिजिनल डीड एवं म्यूटेशन सहित अभी तक का राजस्व रसीद है. इसके बावजूद रातू सीओ ग्रामीणों को नोटिस भेज मानसिक प्रताडना कर रहे हैं. ग्रामीणो ने बताया कि हम सभी लोग रोज कमाने खाने वाले हैं. एक-एक पैसा जमा करके घर बनाए हैं और वर्षों से यहां रह रहे हैं.
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार लगाई है. कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें. ग्रामीणो ने यह भी बताया कि रातू अंचल के कर्मचारी व अधिकारी द्वारा ही रजिस्ट्री व म्यूटेशन की गई है. जब जमीन सरकारी थी तो रजिस्ट्री, राजस्व रसीद व म्यूटेशन कैसे हो गय.
अब रातू अंचल के सीओ कह रहे है यह जमीन अतिक्रमण में है.नवासोसो के भुक्तभोगी परिवारो ने उच्च न्यायालय में रिट याचिका भी दाखिल की है. ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाई है कि इस मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप करके उच्च न्यायालय के आदेश आने तक यथास्थिति बनाए रखें. ग्रामीणो ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की गई तो सभी लोग आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे
इस मामले पर क्या कहते है रातू सीओ
सीओ राजेश कुमार मिश्रा से इस संबंध में बात करने पर उन्होने बताया कि रांची नगर निगम द्वारा डूब क्षेत्र की मापी की गई है. डूब क्षेत्र में जिसने भी अतिक्रमण किया है उनको हटना होगा. डूब क्षेत्र से बाहर रहने वालो को कोई नुकसान नही होगा. रसीद व म्यूटेशन के संबंध में बात करने पर उन्होने बताया कि अगर सरकारी जमीन की गलत खरीद बिक्री हो गई तो जो अधिकारी गलत किए है वे फंसेगें. राजेश कुमार मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि कांके डूब क्षेत्र की मापी हुई है, डूब क्षेत्र में जो लोग आएगे उनका घर हो या बाउंड्री जरूर टूटेगा.