ग्रामीणों ने मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव के प्रति जताया आभार।
पेशरार/लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती पेशरार प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बोंडोबार, कौवाडार एवं ग्राम केकरांग में गांव के पहान पुजार द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया गया। इस दौरान इन तीनों गांव में अखाड़ा निर्माण हेतु भूमि पूजन के साथ ही पाहन पुजार द्वारा विधिवत् रूप से कुदाल चलाकर अखाड़ा निर्माण हेतु चयनित भूमि पर नींव रखी गई। इधर भूमि पूजन के उपरांत समाज के पेशरार प्रखंड महामंत्री बासु भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों की सरकार रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व झामुमो नित सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं को सूचीबद्ध कर यथाशीघ्र निपटारा कराने में हर वक्त जनता के साथ सरकार खड़ा रही है। महामंत्री ने कहा कि लोहरदगा के लोकप्रिय विधायक सह वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव के अथक प्रयासों ने रंग लाया यही वजह है कि पेशरार जैसे अति सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अखाड़ा निर्माण कार्य का भूमि पूजन व नीव रखी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक सह वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव के मद से आज बोंडोबार, कौवाडार एवं केकरांग जैसे दूरस्थ इलाके में विकास की नींव रखी गई जो काफी सराहनीय पहल है। इधर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों ने लोहरदगा विधायक सह वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव के इस सराहनीय प्रयास के लिए हम सभी लोग प्रसन्न हैं। मौके पर अध्यक्ष सोमनाथ किसान, मंगल नगेसिया, रामदेव नगेसिया, भदेश्वर असुर,शनिचरिया असुर, कर्मा उरांव, पुश्पेन्दर नगेसिया रामेश्वर उरांव, करमी उरांव, मनेसर खेरवार, रविन्द्र उरांव, रमेश उरांव,मनियारो उरांव आदि मौजूद रहे।