झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव के निर्देश परआज पेशरार प्रखंड मुख्यालय के समीप केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी बिल के खिलाफ में हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के विधायक प्रतिनिधि श्री निशिथ जायसवल के द्वारा किया गया। इस मौके पे निशीथ जायसवल ने लोगो से कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए काला कानून लाई है जिससे किसानों के उनका हक़ छीन रही है । इस काला कानून से बिचौलिया अब किसानों के ऊपर हावी रहेंगे और किसानों का हक़ बिचौलिया सब उठाएंगे सरकारी स्तर पर कोई भी फसल का न्यूनतम मूल्य निर्धारित नहीं होगा इससे किसानों को लागत मूल्य भी प्राप्त नहीं होगी किसान मजबूरन औने पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर होंगेजिससे कांग्रेस पार्टी कभी नही होने देंगी ,और केंद्र सरकार को इस काला कानून को वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगी । कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे देश मे किसानों के हित के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं किसान अपनी व्यथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से इस काले कानून को पारित ना करने हेतु राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा पेशरार प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह खैरवार जिला कांग्रेस कमेटी के दीपक कुमार महतो ,प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष विजय लोहरा, नागेंद्र खैरवार, कुलेश्वर तुरी, वासु उरांव ,श्याम बिहारी उरांव ,किशन भगत, दिलेश्वर उरांव ,विनय उराव ,सुशील उरांव, राजू उरांव के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
पेशरार प्रखंड में किसान विरोधी कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश