किसको । पेसरार के जवाखाड में जल मीनार 5-6 माह से खराब होने से पानी की समस्या उत्पन्न हुई है ऐसे में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पेयजल एवं स्वच्छथा विभाग के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई जल मीनार जो 5 से 6 माह से खराब हुई है ग्रामीण द्वारा जल सहिया मुखिया के पास समस्या बताई गई लेकिन किसी तरह का कोई सुनवाई नहीं की गई अब तक जल मीनार खराब होने से लोग कुआं के पानी-पीने को मजबूर है ऐसे में लोग बीमार भी हो सकते हैं एक ही जल मीनार से 25 से 30 घर के ग्रामीण निर्भर थे लेकीन अब जलमीनार खराब हो जाने के बाद लोग परेशान होकर जलसहिया के पास गुहार लगाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं पीने के से ग्रामीणों के बीच काफी समस्या बनी हुई है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश