Home झारखंड पेट्रोल और डीजल की हो रही लगतार मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का...

पेट्रोल और डीजल की हो रही लगतार मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Ranchi: खलारी में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत देश मे पेट्रोल और डीजल के मूल्यवृद्धि के खिलाफ खलारी प्रखंड काँग्रेस के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू के नेतृत्व में खलारी में पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह मिंटू ने कहा कि जहां एक तरफ करोना के कारण पूरे देश मे मंदी और बेरोजगारी चरम सीमा पर है ऐसे में लागतार केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि किये जा रही है जिसका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है। वहीं सभी खाद्य सामग्री के दाम बढ़ते जा रहे है और जनता त्रस्त हो चुकी है। मांग की गई कि पेट्रोल डीजल पर टैक्स को घटाते हुए दाम कम किये जायें। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस विरोध प्रदर्षन में गोविंद यादव, रमन सिंह बंटी, गोपाल सिंह, बाबू खान, मनोज यादव, राजा केशरी, तजमुल अंसारी, पवन राज सिंह, सत्येंद्र खरवार, बबलू सिंह, शुभम सिंह, राशीद अंसारी, एजाज खान, बबलू उरांव आदि शामिल थे। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डकरा पेट्रोल पंप में भी काँग्रेस नेत्री इंदिरा देवी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इंदिरा देवी ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि हो रही है उससे आम आदमी त्रस्त है। बढ़ती कीमतों से मंहगाई भी अपने चरम पर है जहां कोरोना काल में लाॅक डाउन के कारण लोगों की आमदनी घटी है। वहीं केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती मंहगाई ने लोगों की परेषानी को बढा दिया है। इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेष मिंटु, इंदिरा देवी, साबिर अंसारी, सुधीर राय, रमेश चैहान, रूपेश मिश्रा, रंजीत सिंह, शशिदास, मनीष कुमार, गीता देवी, संगीता देवी, सावित्री देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular